शिवपुरी। करारखेड़ा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में खनियांधाना इलेवन और प्राणपुरा इलेवन के बीच शानदार मुकाबला खेला गया। मुकाबले में दर्शकों ने रोमांच का भरपूर आनंद लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए खनियांधाना इलेवन ने 10 ओवरों में 138 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी प्राणपुरा इलेवन की शुरुआत साधारण रही, लेकिन अंतिम ओवर में मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया। आखिरी छह गेंदों में 20 रनों की जरूरत थी, तभी प्राणपुरा के बल्लेबाज विपेन्द्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार छक्के जड़ दिए और दो गेंद शेष रहते अपनी टीम को विजय दिला दी। दर्शकों ने इस रोमांचक फिनिश पर जमकर तालियां बजाईं।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में परम पूज्य संत श्री शिवम महाराज जी (दतिया पीतांबरा पीठ) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी अवधेश शिवहरे (एस.एस. ग्रुप), कुक्कू भाई (महाकाल ग्रुप), वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह तोमर, अन्नू श्रीधर, सौरभ दुबे, पूनम पुरोहित, मर्णिका शर्मा एवं विकास डंडोतिया उपस्थित रहे।
पहले दिन तीन मैच खेले जाने थे, किंतु बारिश के कारण दो मैच स्थगित कर दिए गए थे। अब कल खेले जाने वाले मुकाबलों में —
1️⃣ खनियांधाना सुपर किंग्स बनाम प्राणपुरा इलेवन
2️⃣ खनियांधाना सुपर किंग्स बनाम आरपीएस रिसोर्ट इलेवन
3️⃣ आरपीएस इलेवन बनाम प्राणपुरा इलेवन होंगे।
मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल “360 स्पोर्ट्स” पर देखा जा सकता है।
इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹5 लाख, उपविजेता टीम को ₹2.5 लाख तथा मैन ऑफ द सीरीज को ₹41,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।
यह पूरा टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है।
टूर्नामेंट के आयोजक: रवि प्रताप सिंह चौहान, करारखेड़ा, मैच कोमेंटर रोहित शर्मा पन्ना, एम्पायर जोंटी ठाकुर, दीपक बाला रहे।
कमेटी सदस्य: शिवा धाकड़, मानवेन्द्र यादव, शिवा परमार, अवध प्रताप सिंह चौहान, राघवेन्द्र चौहान, शिवा बुंदेला, साविर खान, चाली राजा का व्यवस्थाओं में सहयोग रहा।



