केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ, पहले दिन हुए तीन रोमांचक मुकाबले।*

 *केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ, पहले दिन हुए तीन रोमांचक मुकाबले।*


शिवपुरी। करारखेड़ा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ शिवपुरी में हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक श्री देवेंद्र जैन रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह तोमर उपस्थित रहे।


पहले दिन कुल तीन मैच खेले गए।

पहला मुकाबला मंगल इलेवन और सिया इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें सिया इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

दूसरा मैच लोधी वॉरियर्स और मंगल इलेवन के बीच हुआ, जिसमें लोधी वॉरियर्स विजयी रही।

तीसरा मैच लोधी वॉरियर्स और सिया इलेवन के बीच खेला गया।


कल खेले जाने वाले मुकाबलों में —

पहला मैच खनियांधाना सुपर किंग और प्राणपुरा इलेवन के बीच होगा,

दूसरा मैच खनियांधाना सुपर किंग्स और आरपीएस रिसोर्ट इलेवन,

जबकि तीसरा मैच आरपीएस इलेवन और प्राणपुरा इलेवन के बीच खेला जाएगा।







इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹5 लाख, उपविजेता टीम को ₹2.5 लाख तथा मैन ऑफ द सीरीज को ₹41,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अन्य आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।


यह पूरा टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है।


आयोजक: रवि प्रताप सिंह चौहान, करारखेड़ा

कमेटी सदस्य: शिवा धाकड़, मानवेन्द्र यादव, शिवा परमार, अवध प्रताप सिंह चौहान, साविर खान।

Post a Comment

Previous Post Next Post