शिवपुरी। ग्राम पहाड़ाखुर्द, थाना मायापुर में 17 नवंबर को कवरेज के दौरान चार पत्रकारों पर हुए हमले के मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने से पत्रकार समुदाय में गहरा आक्रोश है।
Vedio
घटना उस समय हुई जब पत्रकार जयकुमार झा, प्रदीप जैन, अफजल शाह और प्रवीण मिश्रा शासकीय उचित मूल्य दुकान की कार्यप्रणाली की जांच करने पहुंचे थे। कवरेज के दौरान संबंधित व्यक्तियों ने पत्रकारों पर हमला कर दिया, जिससे उनमें दहशत का माहौल है।
मामले में अब तक आरोपियों के फरार रहने पर नाराज़ प्रेस क्लब और पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
