केपीएल करारखेड़ा प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ कल से शिवपुरी पोलो ग्राउंड में*




शिवपुरी। खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी! करारखेड़ा क्रिकेट प्रीमियर लीग (KPL ) का शानदार आयोजन कल 3 नवंबर को सुबह 11 बजे शिवपुरी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में होने जा रहा है। यह क्रिकेट प्रतियोगिता पूरी तरह आईपीएल की तर्ज पर आयोजित की जा रही है, जिसमें भारत के उत्कृष्ट खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


आयोजक कमेटी अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश की विभिन्न टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 8 नवंबर को तथा फाईनल मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा।विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार ₹5 लाख व शील्ड तथा उपविजेता टीम को ₹2.5 लाख शील्ड का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज 41 हजार रुपए व शील्ड, हर मैच में मैन ऑफ द मैच पर शील्ड दी जाएगी। इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।


आयोजन समिति ने बताया कि लीग का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर जिले के गणमान्य नागरिक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे।

करारखेड़ा प्रीमियर लीग कमेटी सदस्य शिवा धाकड़, मानवेन्द्र यादव, शिवा परमार आदि व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।


संपर्क:

केपीएल आयोजन समिति, करारखेड़ा। 9669121092

शिवपुरी (म.प्र.)


Post a Comment

Previous Post Next Post