थिंक गैस और टाटा मोटर्स ने मिलकर एलएनजी ट्रकों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने का कदम उठाया



शिवपुरी | भारत की सिटी गैस कंपनी थिंक गैस ने देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स के साथ एक समझौता किया है। इसका मकसद लंबी दूरी के भारी ट्रकों के लिए एलएनजी (लिक्विफाइड नैचुरल गैस) का इस्तेमाल बढ़ाना है। इस साझेदारी के जरिए ये दोनों कंपनियाँ उन रास्तों को पहचानेंगी जहाँ माल ढुलाई ज्यादा होती है, और वहाँ एलएनजी भरने की सुविधाएँ तैयार करेंगी। इससे ट्रकों को साफ और सस्ता ईंधन आसानी से मिलेगा।थिंक गैस ईंधन की क्वालिटी और लगातार सप्लाई बनाए रखने पर ध्यान देगी, ताकि ट्रक बिना रुकावट और अच्छे माइलेज के साथ चलें। टाटा मोटर्स के एलएनजी ट्रक लेने वाले ग्राहकों को खास रेट और सुविधाएँ भी देने की योजना है।

थिंक गैस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सोमिल गर्ग ने कहा:
“हमारा लक्ष्य पूरे देश में साफ ईंधन को सस्ता और सुलभ बनाना है। टाटा मोटर्स जैसे बड़े ब्रांड के साथ हाथ मिलाने से हम तेजी से अपना नेटवर्क बढ़ा पाएँगे।”

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष श्री राजेश कौल ने कहा:
“भारत में अब माल ढुलाई को पर्यावरण के अनुकूल बनाने पर जोर दिया जा रहा है। एलएनजी इस दिशा में बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि इससे धुआँ कम निकलता है और माइलेज भी अच्छा मिलता है। इस साझेदारी से एलएनजी भरने की सुविधा आसानी से मिल सकेगी, जिससे ट्रक ड्राइवर इसे भरोसे के साथ अपना पाएँगे।”

थिंक गैस के अभी 18 एलएनजी/सीएनजी स्टेशन चल रहे हैं और और कई स्टेशन निर्माण में हैं। यह नेटवर्क देश के मुख्य औद्योगिक और कृषि इलाकों को जोड़ने की योजना के तहत बनाया जा रहा है। टाटा मोटर्स पहले से ही इलेक्ट्रिक, सीएनजी, एलएनजी और हाइड्रोजन आधारित वाहनों पर काम कर रही है और इनके लिए कई मॉडल उपलब्ध हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post