✨ "सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि" ✨.
शिवपुरी।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि पर मंगलवार को ग्वालियर बायपास स्थित वर्धमान डेंटल क्लिनिक में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता ने महाराज सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, जिला सह-मीडिया प्रभारी शुभ्रा शर्मा सहित अनेक वरिष्ठजन मौजूद रहे और सबने महाराज सिंधिया की समाजसेवा व योगदान को याद किया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत स्वयं डॉ. रश्मि गुप्ता ने रक्तदान कर की। उनके साथ डॉ. शिवम् दुबे, डॉ. विक्रम गौण, डॉ. महेन्द्र सिंह वर्मा, पंकज समाधिया एवं अन्य युवाओं ने भी रक्तदान कर समाजहित में योगदान दिया।
डॉ. रश्मि गुप्ता ने कहा –
👉 “रक्तदान महादान है। यही किसी जरूरतमंद को जीवन देने का सबसे बड़ा माध्यम है। स्व. माधवराव सिंधिया को सच्ची श्रद्धांजलि सेवा कार्यों के माध्यम से ही दी जा सकती है।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं और नागरिकों ने भाग लेकर रक्तदान किया और समाजसेवा का संदेश दिया।
@highlight
#MadhavraoScindia #Punyatithi #SevaHiShraddhanjali #RaktdaanMahadaan #Shivpuri #BloodDonationCamp #DrRashmiGupta #MaharajScindia #JanSeva #ssnews24x7


