सबलगढ़ SDM अभद्र मैसेज विवाद: मुरैना कलेक्टर ने तुरंत की कार्रवाई, पद से हटाए गए अरविंद माहौर

सबलगढ़ SDM अरविंद माहौर


अभद्र भाषा बोलते हुए SDM अरविंद माहौर


मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पदस्थ सबलगढ़ SDM अरविंद माहौर पर अभद्र और आपत्तिजनक मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगा है। एक महिला ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि SDM लगातार उसकी बेटी को फोन पर अश्लील संदेश भेजकर परेशान कर रहे थे। यहां तक कि उन्होंने परिवार की इज्जत पर भी अशिष्ट टिप्पणी की।

महिला ने हिम्मत जुटाकर यह पूरा वीडियो और सबूत मुरैना कलेक्टर को दिखाए। शिकायत मिलते ही कलेक्टर ने तुरंत सख्त कदम उठाते हुए सबलगढ़ SDM अरविंद माहौर को उनके पद से हटा दिया और उन्हें कलेक्टरेट में अटैच कर दिया। उनकी जगह मेघा तिवारी को नया सबलगढ़ SDM नियुक्त किया गया है।

सूत्रों के अनुसार, लड़की ने जब SDM को अशोभनीय व्यवहार के लिए फटकार लगाई, तो उन्होंने परिजनों पर दबाव बनाने की कोशिश की और यहां तक कि देवर को घर बुलाकर धमकाया। यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई, जिसे बाद में कलेक्टर को सौंपा गया।

कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और साफ संदेश दिया कि प्रशासनिक पद पर बैठे किसी अधिकारी की इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

👉 यह मामला अब बड़े स्तर पर चर्चा का विषय है और स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि SDM पर विभागीय जांच और कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाए ताकि भविष्य में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post