शिवपुरी /- जीएसटी में जबरदस्त कमी करने से महिलाएं, किसान, नौजवान, व्यापारी सभी के अरमानों को पंख लगे हैं । तैंतीस जीवन रक्षक दवाओं, स्वास्थ्य बीमा, बच्चों के पढ़ाई के सामान सहित दूध, पिज्जा ब्रेड, खाखरा , चपाती, रोटी पर जीएसटी को पूरी तरह हटा दिया है । भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन ने मोदी सरकार के इस निर्णय को जनहितैषी करार देते हुए आभार जताया है ।
वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवर्धन द्वारा दिए अपने बयान में केंद्र सरकार द्वारा नए सुधारों का ऐलान करते हुए सरकार ने रोजमर्रा के सामानों साबुन, तेल, घी, फूड प्रोडक्ट्स, डेयरी प्रोडक्ट्स, मक्खन, घी, पनीर, चॉकलेट, कोको पाउडर, सिलाई मशीन, पास्ता, कॉर्न फ्लेक्स, नूडल्स, बिस्कुट, माल्ट एक्सट्रेक्ट के साथ ही जैम, जेली, मुरब्बा, मेवे/फलों का पेस्ट, सूखे मेवे, मेवे समेत पहले से पैक पिज्जा ब्रेड को आम आदमी के लिए सुलभ किया है ।
धैर्यवर्धन ने कहा कि खाद पर टैक्स 12% एवं 18% से घटकर 5% हो गया है। कुछ खास खेती में इस्तेमाल होने वाली चीजों, जैसे बीज और फसल के लिए जरूरी पोषक तत्वों पर टैक्स 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। जान बचाने वाली दवाएं, हेल्थ से जुड़े प्रोडक्ट और कुछ मेडिकल डिवाइस पर टैक्स 12%/18% से घटकर 5% या जीरो हो गया है।
भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने बताया कि कुछ खास बिजली के उपकरण जैसे एंट्री-लेवल और ज्यादा इस्तेमाल होने वाले आइटम पर टैक्स 28% से घटकर 18% हो जाएगा। जूते-चप्पल और कपड़ों पर GST 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे आम लोगों के लिए ये चीजें सस्ती हो जाएंगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि छोटी कारों, 350 सीसी तक की बाइक्स से लेकर ट्रैक्टर तक पर जीएसटी घटाकर 28 से 18 फीसदी किया गया है और इसका मतलब है कि इनके दाम घटने वाले हैं जिससे नौजवानों के खरीददारी के सपने पूरे होंगे । इसके अलावा एयर कंडीशनर, डिशवाशर मशीनें, टीवी (एलईडी, एलसीडी), मॉनिटर, प्रोजेक्टर पर लागू 28% जीएसटी को कम करते हुए 18% कर दिया गया है. इंश्योरेंस प्रीमियम और 33 जरूरी दवाओं के साथ ही शिक्षा से संबंधित सामानों को जीएसटी फ्री यानी जीरो जीएसटी में शामिल किया गया है । इससे देश में खरीदी भी बढ़ेगी जिससे व्यापारियों का व्यापार भी बढ़ेगा ।