ग्वालियर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के वार्षिक सम्मेलन में शिक्षण क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे श्री नीरज कुमार बंसल जी को ग्वालियर संभाग का सचिव निर्वाचित किया गया। यह आयोजन शिक्षा जगत के प्रबुद्ध लोगों और शिक्षकों की व्यापक उपस्थिति में संपन्न हुआ।
श्री नीरज कुमार बंसल जी ने अपने सफल नेतृत्व, ईमानदारी और समाज सेवा के दृष्टिकोण के चलते यह मान्यता प्राप्त की। उनका लक्ष्य शिक्षकों के हितों की सुरक्षा करना, शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करना है।
नवनिर्वाचित सचिव श्री बंसल ने अपने संबोधन में कहा –
"शिक्षा समाज का आधार स्तंभ है। मैं सभी शिक्षकों के साथ मिलकर एक मजबूत, पारदर्शी और उत्तरदायी शिक्षा व्यवस्था बनाने का कार्य करूंगा। हमारा उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।"
इस अवसर पर प्रदेशभर से आए शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सभी ने शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने और शिक्षक समाज की शक्ति को और मजबूती देने का संकल्प लिया।
श्री नीरज कुमार बंसल जी के नेतृत्व में ग्वालियर संभाग के शिक्षकों को नए अधिकार, सहयोग और प्रेरणा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उनका यह निर्वाचित पद क्षेत्र में नवाचार और प्रगतिशील सोच का प्रतीक माना जा रहा है।
