शिवपुरी नगर पालिका में हड़कंप: वर्तमान व पूर्व तीन सीएमओ निलंबित, करोड़ों के कार्यों में अनियमितता का खुलासा

 


शिवपुरी नगर पालिका में बड़ी कार्यवाही – वर्तमान व पूर्व तीन सीएमओ निलंबित

शिवपुरी। नगर पालिका परिषद शिवपुरी में अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, मध्यप्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए एक साथ वर्तमान और दो पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (सीएमओ) को निलंबित कर दिया है।


📌 निलंबित अधिकारी –


इशांक धाकड़ (वर्तमान सीएमओ, नगर पालिका परिषद शिवपुरी)


केशव सिंह सगर (पूर्व सीएमओ, तत्कालीन प्रभारी)


शैलेष अवस्थी (पूर्व सीएमओ, नगर पालिका परिषद शिवपुरी)


🔎 क्या हैं आरोप और कारण?


1. अनियमित निर्माण कार्य – वर्ष 2022 से अब तक नगर पालिका शिवपुरी द्वारा लगभग 743 कार्यों पर ₹57.80 करोड़ की राशि व्यय की गई, लेकिन इनमें से अधिकांश कार्य अधूरे या अनुपयोगी पाए गए।


2. भुगतान में गड़बड़ी – विभागीय जांच में खुलासा हुआ कि ₹11.47 करोड़ की भुगतान राशि में से ₹5.09 करोड़ का भुगतान अपूर्ण कार्यों के लिए कर दिया गया।


3. प्रशासनिक लापरवाही – लंबे समय तक प्रस्तावों और कार्यों का अनुमोदन समय पर नहीं किया गया, जिससे विकास कार्य प्रभावित हुए।


4. कॉन्ट्रैक्टरों को अनुचित लाभ – जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कई मामलों में बिना कार्य पूर्ण हुए ही भुगतान कर दिया गया, जिससे शासन को आर्थिक हानि हुई।


5. नेतृत्व व प्रबंधन की कमी – नगर पालिका परिषद शिवपुरी के कार्यों में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता की गंभीर कमी पाई गई।


📑 कार्रवाई का विवरण


जिला कलेक्टर शिवपुरी की रिपोर्ट और संस्तुति पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भोपाल ने आदेश जारी किया।


जांच के आधार पर पाया गया कि इशांक धाकड़ (वर्तमान सीएमओ) सहित पूर्व सीएमओ केशव सिंह सगर व शैलेष अवस्थी अपने दायित्वों का निर्वहन करने में विफल रहे।


सभी तीनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।


निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, संभाग इंदौर रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post