वर्दी में रील बनाना अब पड़ेगा भारी, रीवा DIG ने जारी किया सख्त आदेश"



रीवा, 6 जुलाई 2025 – रीवा क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) श्री राजेश सिंह चंदेल ने पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की प्रवृत्ति को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश जारी किए हैं।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्दी में इस प्रकार की वीडियो बनाकर वायरल करना पुलिस विभाग की गरिमा और अनुशासन के विरुद्ध है, जिससे आमजन में पुलिस की छवि धूमिल होती है। यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएगा, और यदि कोई कर्मचारी इस निर्देश का उल्लंघन करता है, तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

DIG ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर आदेश से अवगत कराएं और लिखित में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की रील या वीडियो यदि सोशल मीडिया पर वायरल होती है, तो संबंधित कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होगा।

यह कदम पुलिस विभाग की गरिमा बनाए रखने और सोशल मीडिया पर अनुशासनहीन गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post