शिवपुरी / / शहर के कवि राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर काव्य पाठ के माध्यम से शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं इनमें इंजी. अवधेश सक्सेना अवधेश का नाम भी सम्मानपूर्वक अपना स्थान बना चुका है । नोएडा के सर्व धर्म संगम टीवी चेनल के भव्य स्टूडियो में कार्यक्रम निर्माता प्रवीण राय और शुभा राय के संयोजन में सतमोला कवियों की चौपाल कार्यक्रम के 22 वर्ष पूर्ण होने पर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संगठन के अध्यक्ष सरदार मनिंदर जीत सिंह बिट्टा ज़िंदा शहीद के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी रघुवीर शरण शर्मा के विशेष आतिथ्य एवं अनिल मित्तल चेयरमैन सतमोला ग्रुप की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में शिवपुरी के अवधेश सक्सेना अवधेश ने शानदार काव्य पाठ किया जिसमें उन्होंने अपनी भक्ति रचना हर जगह राम हैं हर वजह राम हैं और ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्रभक्ति की कविता सुनाई तो स्टूडियो में उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल को गुंजायमान कर दिया । इस कार्यक्रम का प्रसारण विभिन्न टीवी चैनल्स पर आगामी दिनों में किया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में कवि अवधेश सक्सेना को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
सतमोला कवियों की चौपाल में हुआ अवधेश का काव्य पाठ
byDurgesh Gupta
•
0
