शिक्षा ही समाज की असली ताकत है" - जिला न्यायाधीश कुलदीप जैन


*वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन* 








शिवपुरी+ वैश्य महासम्मेलन जिला शिवपुरी द्वारा जिला स्तरीय वैश्य मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह एवं जिला बैठक का आयोजन 8 जून 2025, रविवार को अग्रवाल धर्मशाला शिवपुरी के एसी हॉल (ऊपरी मंजिल) पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री कुलदीप जी जैन कोलारस, जिला न्यायाधीश नीमच एवं विशिष्ट अतिथि एस डी एम शिवपुरी श्री अनुपम शर्मा जी, एवं राजेश गोयल रजत विशेष रूप से उपस्तिथ रहे। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष सिंघई अजीत जैन द्वारा दिया गया। आभार युवा जिला अध्यक्ष लवलेश जैन चीनू द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री संजीव बाँझल द्वारा किया गया।




प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन द्वारा बताया गया कि  वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 60 मेधावी छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को माला पहनाकर , एवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं यूपीएससी, पीएससी, नीट, आईआईटी, खेल आदि में सफलता प्राप्त करने वाले  प्रशासनिक और अन्य प्रतिष्ठित पदों पर चयनित किसी भी विधा में अपनी बड़ी पहचान बना चुकी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमे कृतिका नौगरिया करैरा -  यू पी एस सी से आईएएस रैंक 400 , वैष्णवी जैन - यूपीएससी से लेबर एनफोर्समेंट ऑफीसर , यश जैन बदरवास - एम पी पी एस सी से वाणिज्य कर अधिकारी, कनिका गुप्ता शिवपुरी - एमपीपीएससी से असिस्टेंट प्रोफेसर,

मुस्कान जैन शिवपुरी - एमपीपीएससी से असिस्टेंट प्रोफेसर, विराग जैन खनियाधाना - एमपीपीएससी से असिस्टेंट प्रोफेसर, मुस्कान गुप्ता  भौंती - एमपीपीएससी से वाणिज्य कर निरीक्षक, डॉक्टर पीयूष गुप्ता शिवपुरी -  एमबीबीएस एमडी नीट सुपर स्पेशलिटी से डीएम कार्डियोलॉजिस्ट, इशिका जैन कोलारस - बीबीए - एलएलबी गोल्ड मेडलिस्ट जीवाजी यूनिवर्सिटी, शिवानी गुप्ता कोलारस - एलएलबी  गोल्ड मेडलिस्ट जीवाजी यूनिवर्सिटी, दिव्यांश गोयल कोलारस - जी एडवांस्ड ऑल इंडिया रैंक 4654  को एवं उनके अभिभावकों को माला पहनाकर एवार्ड देकर सम्मानित किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सम्मान समारोह में शिवपुरी जिले की सभी तहसीलों, कोलारस, बदरवास, करैरा, पिछोर,  खनियाधाना, नरवर, पोहरी , बैराड़, शिवपुरी तहसील से आये तहसील पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मेधावी छात्र छात्रायें एवं उनके अभिवावक उपस्तिथ रहे।

 जिनमे मुख्य रूप से भरत अग्रवाल - प्रदेश महामंत्री, देवेन्द्र जैन खतौरा - संभागीय अध्यक्ष, दुर्गेश गुप्ता - युवा संभाग प्रभारी, डॉ रश्मि गुप्ता - महिला संभाग प्रभारी, श्रीमती रेणु अग्रवाल - महिला संभागीय महामंत्री, सिंघई अजीत जैन - जिलाध्यक्ष, लवलेश जैन चीनू - युवा जिलाध्यक्ष, श्रीमती रेखा अग्रवाल - महिला जिलाध्यक्ष, राजेन्द्र गुप्ता - कार्यकारी जिलाध्यक्ष, सूरज जैन - संगठन मंत्री, कमलेश बंसल - जिला महामंत्री, मनोज जैन - कोषाध्यक्ष, अतुल जैन तम्बाकू - उपाध्यक्ष, इंजी संतोष जैन - उपाध्यक्ष, श्रीमती शीला मित्तल - महिला नगर अध्यक्ष सहित अन्य वैश्य बंधु उपस्तिथ रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post