शिवपुरी, 6 जून 2025/ नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-2.0 के बीएलसी घटक अंतर्गत 5 जून से 30 जून तक मिशन सबको आवास विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है इसके अंतर्गत पत्र तिग्रहियों को तुरंत लाभ प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आगामी तीन माह तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसका प्रथम चरण 30 जून तक है जिसके अंतर्गत 31 में 2025 तक प्राप्त सभी आवेदन संयुक्त सर्वेक्षण टीम द्वारा सत्यापन के उपरांत अंतिम निवेदन के लिए सूचीबद्ध किए जाएंगे।
अपर कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण दिनेश चंद्र शुक्ला ने सभी एसडीएम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत प्राप्त आवेदनों में से न्यूनतम 20 प्रतिशत आवेदनों के एप्रूवल, जियोटैगिंग तथा हितग्राही सूची के अनुमोदन की कार्यवाही करते हुए नगरीय निकायों द्वारा नवीन परियोजना के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया था। परंतु जिले की नगरीय निकायों द्वारा प्रस्तुत परियोजना प्रस्ताव की प्रगति अत्यंत कम है। इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए सभी सीएमओ को प्रगति लाने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा योजना अंतर्गत स्वीकृति की त्वरित कार्यवाही के लिए आगामी 3 माह के लिए विशेष अभियान 'मिशन सबको आवास" प्रारंभ किया जा रहा है, ताकि अधिक-से-अधिक हितग्राहियों को बी.एल.सी. घटक का लाभ शीघ्र प्रदान किया जा सके। अभियान को तीन चरणों में विभाजित किया गया है।
