लोकार्पण से पहले ही उखड़ने लगी सड़क! रेपी नदी पर बने नए पुल और सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी, ग्रामीणों ने की जांच की मांग



शिवपुरी। शिवपुरी जिले में विकास कार्यों की हकीकत एक बार फिर सवालों के कटघरे में है। रेपी नदी पर बना नया पुल और उससे जुड़ी सड़क अब चर्चा का विषय बन गई है। कारण – लोकार्पण से पहले ही सड़क की डामर परत उखड़ने लगी है! इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता को लेकर जांच की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक रेपी नदी पर पुल और नई सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया है। यह सड़क राठखेड़ा से बसरई तक लगभग 3.5 किलोमीटर लंबी है। इसका लोकार्पण 9 मई को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों होना प्रस्तावित है। लेकिन लोकार्पण से पहले ही डामर सड़क की पतली लेयर उधड़ने लगी, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

ग्रामीण बोले—जिम्मेदारों ने नहीं दिया ध्यान, जांच हो!

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल निर्माण के दौरान ही नई सड़क भी बना दी गई थी, लेकिन कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया। डामर की सतह इतनी कमजोर है कि कुछ हिस्सों में सड़क खुद-ब-खुद उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग है और जिम्मेदारों को इसका जवाब देना होगा।

इंजीनियर बोले—निविदा के अनुसार काम हुआ, बस एक जगह दिक्कत

जब इस मुद्दे पर पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रविंद्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कार्य निविदा की शर्तों के अनुसार हुआ है। डामरीकरण की शर्तों में 20 एमएम की परत डालने का निर्देश था, जो डाली गई है। एक जगह डामर उखड़ने की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि "हम उसे सही करा रहे हैं।"

अब बड़ा सवाल

जब निर्माण अभी पूरा ही हुआ है तो सड़क उखड़ क्यों रही है?

क्या वाकई निविदा की शर्तों का सही पालन हुआ है या सिर्फ कागजों में?

लोकार्पण से पहले ही उखड़ती सड़क क्या करोड़ों के घोटाले की ओर इशारा कर रही है?

इस मामले में अब जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को संज्ञान लेकर तकनीकी जांच करानी चाहिए, ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की लापरवाही न दोहराई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post