शिवपुरी, मध्यप्रदेश – जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर कस्बे में उस समय मातम छा गया जब शादी से महज चार दिन पहले 30 वर्षीय युवक कुलदीप नामदेव की संदिग्ध हार्ट अटैक से मौत हो गई। कुलदीप की शादी 5 मई को होनी थी, लेकिन 1 मई की शाम अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।
परिजन उन्हें तुरंत शिवपुरी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक को पहले सीने में तेज दर्द हुआ और फिर उसकी हालत बिगड़ने लगी। डॉक्टरी जांच में हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है।
जिस घर में शादी की तैयारियाँ जोरों पर थीं, वहाँ चंद पलों में मातम पसर गया। शादी के कार्ड बंट चुके थे, रिश्तेदार और मेहमान पहुंचने लगे थे, लेकिन इस दुखद घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया!
गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि कुलदीप मिलनसार और व्यवहारकुशल युवक था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।