शिवपुरी। शिवपुरी-ग्वालियर बायपास पर स्थित संतुष्टि से कुछ दूरी पहले शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय साइट पर काम कर रहे 4 मजदूर मलबे के नीचे दब गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों और राहत टीम की मदद से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकालकर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग की छत की शटरिंग खोलने का काम चल रहा था, तभी अचानक यह दुर्घटना हो गई।