*सरस्वती पूजन कर मनाया गया बसंत उत्सव
*बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई जिला शिवपुरी द्वारा होटल जगन्नाथ पैलेस छतरी रोड शिवपुरी पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। आयोजित सरस्वती पूजन उल्लास और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस प्रोग्राम में सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं पुष्प द्वारा आरती की और मां सरस्वती जी की वंदना की। बसंत पंचमी के प्रोग्राम में हल्दी कुमकुम से टीका लगाकर सभी का स्वागत अभिनंदन किया। साथ में भजन तंबोला और गेम भी खेले। फूलों की होली खेली गई।*
*कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भो
जन का आनंद लिया।*
*इस अवसर पर महिला इकाई संभाग प्रभारी श्रीमती डॉक्टर रश्मि गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष श्रीमती ज्योति डेंगरे, संभागीय महामंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा अग्रवाल, नगर प्रभारी श्रीमती बबीता अग्रवाल, नगर अध्यक्ष श्रीमती शीला मित्तल, मीडिया प्रभारी श्रीमती तरुणा गुप्ता, श्रीमती अनिता बंसल, श्रीमती निशा गोयल, श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती राधा बंसल, श्रीमती सुषमा गोयल, शिखा बंसल, रूपाली खंडेलवाल, टीना गुप्ता, सुमन कोठारी,श्रीमती मंजू बंसल, श्रीमती रानी गुप्ता, श्रीमती रितु मंगल सहित अन्य महिला सदस्यों ने कार्यक्रम में भागीदारी की।*
🌻🏵️🌻🏵️🌻🏵️🌻🏵️🌻🏵️🌻🏵️🌻🏵️🌻🏵️🌻🏵️🌻