नई दिल्ली। इतिहास रचने जा रहा है राष्ट्रपति भवन, जहां पहली बार किसी अधिकारी की शादी होने जा रही है। शिवपुरी की बेटी और सीआरपीएफ की असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता 12 फरवरी को सात फेरे लेंगी। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात पूनम की शादी का यह ऐतिहासिक अवसर खास मेहमानों की मौजूदगी में होगा।
गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी का नेतृत्व कर चुकी पूनम गुप्ता ने गणित में स्नातक और अंग्रेजी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2018 में 18वीं रैंक हासिल करने वाली पूनम के जज़्बे की कहानी प्रेरणादायक है।
यह शादी मदर टेरेसा क्राउन परिसर में संपन्न होगी, जहां वर-वधू पक्ष के चुनिंदा मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। इस खास आयोजन के लिए राष्ट्रपति भवन प्रशासन ने खुद स्वीकृति दी है, जिससे पूनम का परिवार बेहद गर्व महसूस कर रहा है।
पूनम गुप्ता की यह शादी केवल एक व्यक्तिगत खुशी नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक लम्हा भी है, जो राष्ट्रपति भवन के इतिहास में दर्ज किया जाएगा!