शिवपुरी, 28 जनवरी 2025: सर्किल जेल शिवपुरी में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित नेत्र शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस शिविर में जिला चिकित्सालय शिवपुरी के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सारांश गोयनर और नेत्र सहायक संजय शाक्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शिविर में जेल में परिरुद्ध कुल 87 बंदियों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 15 महिलाएं और 72 पुरुष शामिल थे। जांच के बाद, 3 महिलाओं और 33 पुरुषों सहित कुल 35 बंदियों को चश्मे के नंबर प्रदान किए गए। यह प्रयास बंदियों की दृष्टि स्वास्थ्य में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य, उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह, जेल चिकित्सक डॉ. जलज शर्मा, फार्मासिस्ट ग्रेड-02 राजेश कुमार मांझी, शिक्षक रामगोपाल रायकवार और अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में जेल अधीक्षक रमेशचंद्र आर्य ने सभी अतिथियों और आयोजन में शामिल अधिकारियों व स्टाफ का धन्यवाद किया।
समाचार क्रमांक 86/2025