SHIVPURI पीले चावल बांटकर किया लोगों को मतदान हेतु प्रेरित

शिवपुरी| कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के मार्गदर्शन में देहरदागणेश मे मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत सभी शिक्षकों ने भाग लिया। पूरे 3 किलोमीटर गांव में भ्रमण कर ट्रैक्टर के साथ प्रचार प्रसार किया गया। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने जन शिक्षा केंद्र प्रभारी ममता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पीले चावल बटवाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

बीआरसी अंगद सिंह तोमर ने बताया कि पूरे बदरवास विकासखंड में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में ढोल नगाड़े की थाप पर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली का सिलसिला रन्नोद से लेकर अगरा एवं अटलपुर जन शिक्षा केंद्र तक रहा। जन शिक्षा केंद्र पर जन शिक्षा के समस्त शिक्षकों द्वारा भागीदारी की गई एवं अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया गया। रैली में प्राचार्य रन्नौद पंकज सोनी, शिक्षा केंद्र प्रभारी ममता श्रीवास्तव, शिवनाथ सिंह चौहान साहित्य समस्त संस्था प्रभारी उपस्थित रहे। जन शिक्षा केंद्र अगरा में कुलदीप ग्वाल एवं अटलपुर अरविंद एवं रन्नौद में संतोष सेन के जन शिक्षक के माध्यम से ग्राम वासियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। नारे की गूंज के साथ घर-घर भ्रमण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post