इंदौर चंडीगढ़ ट्रेन द्विसाप्ताहिक हुई _ धैर्यवर्धन



शिवपुरी से चंडीगढ़ जाने के लिए गुरुवार को चलने वाली इंदौर चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब इसी सप्ताह से दो दिन चलेगी । रेलवे के जोनल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य , वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन क्रमांक 1907 एवम 1908 अब द्विसाप्ताहिक हो गई है । ज्ञात हो जबलपुर में जोनल कमेटी की मीटिंग में फेरा बढ़ाए जाने के संबंध में धैर्यवर्धन ने लिखित प्रस्ताव पास करवाकर रेलवे बोर्ड को भेजा था ।

जेडआरयूसीसी मेंबर धैर्यवर्धन ने रेल मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिल्ली, मथुरा चंडीगढ़ और इंदौर जाने के लिए यह बेहद सुविधाजनक रेलगाड़ी है । यह ट्रेन अब प्रति सप्ताह गुरुवार एवम शुक्रवार को इंदौर से प्रातःकाल चलकर दोपहर पश्चात शिवपुरी में लगभग तीन बजे आकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली एवम चंडीगढ़ के लिए जाएगी । इसी प्रकार सप्ताह के दो दिन शुक्रवार एवम शनिवार को यह रेलगाड़ी सायंकाल साढ़े चार बजे चंडीगढ़ से चलकर प्रातःकाल शिवपुरी आकर दोपहर पश्चात इंदौर पहुंचेगी ।

धैर्यवर्धन ने शिवपुरी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन स्कीम में शामिल करने पर भी प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, केंद्रीय मंत्रीगण, सांसद ,विधायक, डी आर यू सी सी मेंबर सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, एवम रेल सुविधाओं को बढ़ाने के इच्छुक सजग नागरिकों का आभार जताया है ।

शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर इस योजना में सरक्युलेटिंग एरिया विस्तार, वेटिंग हॉल, लिफ्ट, एस्केलेटर, आधुनिक स्वच्छ शौचालय, वाई फाई, कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली , बड़े बोर्ड, कार्यकारी लाउंज, व्यवसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भू निर्माण, हरित और नवीनीकरण ऊर्जा, आदि संबंधी अपग्रेडेशन किया जाएगा । उन्होंने नागरिकों से भी आज प्रातः नौ बजे रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करने की अपील की है ।


Post a Comment

Previous Post Next Post