मतदान दल ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ पंचायत चुनाव संपन्न कराए- एसडीएम, पोहरी पोहरी में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण संपन्न



शिवपुरी| त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन एवं एसडीएम पोहरी राजन बी नाडिया के मार्गदर्शन में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पोहरी में 02 पालियों में सम्पन्न हुआ।

उक्त प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्रभारी व रिटर्निंग ऑफिसर प्रेमलता पाल, जनपद सीईओ शैलेन्द्र आदिवासी की सतत निगरानी में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दिनेश कुमार गुप्ता, एम.के.शर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, गिरीश गुप्ता, पातीराम आदिवासी, रामप्रकाश जाटव, राजेन्द्र गोयल, एस.एस.पेंकरा के द्वारा के द्वारा पीठासीन अधिकारियों को मतदान की बारीकियों के संबंध में जानकारी दी गई। आईटीआई पोहरी के 04 कक्षों में आयोजित प्रशिक्षण में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1 के 369 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।



प्रथम पाली में एसडीएम राजन बी नाडिया द्वारा प्रत्येक कक्ष का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आप लोग यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना कार्य पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा व निष्पक्षता के साथ मतदान केंद्र पर कार्य करेंगे तो आपको सार्थक व सफल परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के समय ग्रामीण अंचल में किसी भी चुनावी पार्टी के संपर्क में न आयें। निर्वाचन का समय प्रातः 07 बजे से 3 बजे तक रहेगा एवं मतदान केन्द्र पर ही मतगणना की जाएगी। इस बार निर्वाचन ई.वी.एम. मशीन से न होकर मतपेटियों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1,2,3,4 के दायित्वों के बारे में विस्तार से समझाते हुए मतपत्र लेखा व पेटियों को किस प्रकार से खोलना व बंद करना व पंच, सरपंच, जनपद जिला आदि बैलेट पेपरों के रंगों के बारे में विस्तार से बताते हुए चैलेन्ज वोट व अन्य जानकारियां समझाई गयी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी तहसीलदार व आर.ओ. प्रेमलता पाल सहित सहायक के रूप में श्याम बिहारी वर्मा, टीआई राकेश रघुवंशी, आई.टी.आई. के प्राचार्य नीरज गुप्ता, बी.आर.सी.सी. अचल सिंह कुशवाह, मोतीलाल खंगार, अजय त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post