शिवपुरी: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत धर्म गुरूओं का सम्मेलन सम्पन्न

आजादी का अमृत महोत्सव


आजादी का अमृत महोत्सव शिवपुरी

शिवपुरी|  आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत धर्म गुरुओं का सम्मेलन 13 जनवरी को एएनएम ट्रेनिंग सेंटर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत धर्म गुरूओं का विशेष सम्मेलन समारोह का आयोजन किया गया। 


इस सम्मेलन में जिला क्षय अधिकारी डॉ. आशीष व्यास एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के समस्त कर्मचारियों सहित श्री अवध किशोर दास महाराज, श्री विष्णु दास महाराज, दामोदर दास महाराज, श्री घनश्याम दास महाराज एवं पंडित श्री पुरुषोत्तम कांत शर्मा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा ब्राह्मण सनातन एवं जिला कमेटी अध्यक्ष शिवपुरी श्री सैयद मुफ्ती सुहानी साहब तथा श्री द्वारकादास महाराज उपस्थित रहे। 

जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्यास द्धारा समस्त उपस्थित धर्म गुरुओं का माल्यार्पण एवं फल भेंट कर स्वागत किया गया। डॉ. व्यास द्वारा टीबी रोग के कारण बचाव, जांच एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनसे आग्रह किया गया कि इस महामारी को 2025 तक शिवपुरी जिले से उन्मूलन हेतु वह अपना यथासंभव सहयोग तथा प्रचार-प्रसार में भरपूर योगदान दें।

जिला क्षय केन्द्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ.संकल्प जैन ने आगृह किया कि धर्म सम्मेलन कथा वाचन एवं नमाज के बाद उपस्थित समुदाय को टीबी रोग के प्रति जागरूक करें जिससे वह मुफ्त परामर्श, जांच एवं उपचार का लाभ प्राप्त कर सके। 

एन.एम.ए. श्री सतेन्द्र शर्मा के द्धारा कुष्ठ रोग के प्रति धर्म गुरुओं को जागरूक किया गया तथा उनसे अपील की गई कि कुष्ठ रोगियों को सही परामर्श, जांच एवं उपचार हेतु चिकित्सक को शासकीय चिकित्सालय में ही दिखाए। समस्त उपस्थित धर्म गुरुओं को टीबी एवं कुष्ठ रोग के संबंध में प्रसार- प्रसार हेतु सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम का समापन श्री महेन्द्र मिश्रा टीबीएचव्ही तथा एसटीएलएस श्री इंद्रकुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post