खेती और पशुपालन करके सफल युवा किसान बने वीरू



विकासखण्ड शिवपुरी के ग्राम नोहरी निवासी वीरू ओझा एक ऐसे शिक्षित युवा किसान हैं जो स्नातक उत्तीर्ण है और दो हेक्टर खेती के साथ पशुधन जिसमें 2 देसी गाय साहीवाल तथा 4 उन्नत नस्ल की मुर्रा भैंसों से प्रतिदिन 50 लीटर दूध उत्पादन से 30 हजार प्रतिमाह नगद मुनाफा कमा रहे हैं।

युवा किसान वीरू ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव से परामर्श लेकर संकर बाजरा नेपियर घास, जैविक खेती, जैविक उत्पादन तथा वर्मी कंपोस्ट से स्वरोजगार को बढ़ाते हुए सफलता की राह पर बढ़कर एक सफल ग्रामीण युवा स्टार्टअप के रूप में उभरे हैं। उन्होंने अपने खेत में गेहूं, लहसुन, टमाटर जैसी फसलों के साथ-साथ चारा फसल बरसीम, मक्खन घास को भी लगाया हुआ है।

उन्होंने बताया कि बाहर नौकरी ना कर अपने ग्राम में लॉकडाउन पीरियड से ही खेती और पशुपालन व्यवसाय का चुनाव किया। जिससे समन्वित कृषि प्रणाली इकाई द्वारा यह लागत का दोगुना मुनाफा कमाते हुए खेती से लाभ प्राप्त कर रहे है। इनके सफल प्रयासों को जिले का कृषि विज्ञान केंद्र और अधिक गति देने के लिए तकनीकी परामर्श दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post