शिवपुरी- किसान परिवार रोजगार लेने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला होना चाहिए- राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह, एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग उन्नयन योजना

 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग उन्नयन योजना


शिवपुरी| मध्यप्रदेश शासन की प्राथमिकता है कि किसान परिवार रोजगार लेने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बने। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म लघु उद्योग उन्नयन योजना के तहत किसानों को 35 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। कृषक भाई इसका लाभ लें। उक्त उद्गार प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में दिए।




एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला गुरुवार उत्सव वाटिका कोलारस में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, विधायक प्रतिनिधि राम सड़यिया, पवन शिवहरे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, बूथ विस्तारक रामहेत धाकड़, पूर्व पार्षद मंगल सिंह कुशवाह, जिला अध्यक्ष विपिन खैमरिया, मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड़, मुकेश सिंह चौहान, किसान मोर्चा अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह चीमा, कप्तान सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।




राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि किसान भाई शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर सब्सिडी एवं समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रशिक्षणों का लाभ लें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश में 174 फूड प्रोसेसिंग की यूनिट की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जिसमें शिवपुरी के दो कृषक उद्यमियों को शामिल किया गया है। पहले कृषक आर.के.गुप्ता है जिसकी 35 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। जिसमें शासन द्वारा 10 लाख रूपए की सबसिडी दी जा रही है। भण्डारण के लिए भी सरकार द्वारा 50 प्रतिशत की सबसिडी दी जा रही है।

विधायक श्री वीरेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन किसानों के विकास के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रही है। किसान भाई भी शासन की योजनाओं का लाभ लेकर अपने आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाए। कोलारस क्षेत्र में भी नहरों के विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। नहरों के होने से किसान भाईयों को ट्यूबवेल, बिजली से राहत मिलेगी। किसान सीधे नहरों के माध्यम से अपनी फसलों को सिंचित कर सकता है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम द्वारा भी उपस्थित कृषकों को शासन की योजनाओं के लाभ की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कृषक हितैषी है, कृषकों के आर्थिक विकास के लिए तत्पर नई-नई योजनाओं का निर्माण कर रही है।

कार्यशाला में कृषकों को किया गया सामग्री का वितरण


एक जिला एक उत्पाद प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में कृषकों को सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें पुष्प क्षेत्र विस्तार योजना के तहत कृषक विष्णु कुशवाह, बुदुराम कुशवाह, दीपक जाटव, पर्वत सिंह, जसबीर सिंह, सुखरराज, लटुरा एवं कृषक पातरिया को किट का वितरण किया गया। 

संकर सब्जी की खेती योजना के तहत कृषक जानकीलाल, शिशुपाल धाकड़, रामसिंह आदिवासी, गोपाल जाटव, राजाराम धाकड़, मालम सिंह, धर्मेन्द्र, रामकृष्ण को किट का वितरण किया गया। जैविक खेती बमो कम्पोस्ट योजना के तहत कृषक रघुवर धाकड, गोपाल जाटव, रामसिंह आदिवासी, दिलीप चौहरे, श्रीालल जाटव, श्याम लाल, सिरनाम, गोपाल एवं कृषक लल्लीराम को किट का वितरण किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post