UIT RGPV द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन

 



शिवपुरी। UIT RGPV SHIVPURI द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भारत छोड़ो आन्दोलन की 79 वी वर्षगाँठ की तिथि पर ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजन किया गया जिस के अंतर्गत मुख्य अतिथि श्री राजीव अग्रवाल अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ आल इंडस्ट्रीज मंडीद्विप, निर्देशक UIT RGPV श्री राकेश सिंघई एवं समस्त शिक्षक गढ़ की उपस्तिथि मैं विद्यार्थियो के सहियोग से सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 12:00 से 01:00 बजे तक गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन किया गया, जिसमे सभी विद्यार्थियो ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया ।


श्री राकेश सिंघई द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत मैं विद्यार्थियो को सम्भोदित किया गया एवं मुख्य अतिथि को विद्यार्थियो से अवगत कराया जिसके पश्चात श्री राजीव जी द्वारा विद्यार्थियो को इस कार्यक्रम के दौरान  कार्यक्रम की थीम "स्वदेशी भारत की आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम है" पर व्याख्यान दिया गया एवं अपने संघर्ष पूर्ण जीवन के उदहारण द्वारा जीवन मे आत्मनिर्भर बनने एवं हर परिष्तिथि मैं सफल होने का मंत्र दिया उनके अनुसार "In life, do raise your standard of living but more than that raise your standard of giving...because givers gain"(जीवन में, अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाएं, लेकिन इससे अधिक अपने देने के स्तर को बढ़ाएं... क्योंकि देने वाले को लाभ होता है) ।


भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विद्यार्थियो को नए उध्यमि बनने की प्रेरणा प्रदान की।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे कॉर्डिनेटर डॉ नम्रता गुप्ता, डॉ आशिमा पांडेय, डॉ स्मिता जैन एवं विद्यार्थियो मैं आदित्य त्रिपाठी, शिवांश पांडेय, इशिका तोमर, शैलेन्द्र धाकड़, अज़ान ख़ान ,अभिषेक सिंह सोलंकी एवं इशू शर्मा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहियोग प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post