SHIVPURI: बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास संस्था द्वारा 18 जून को रानी लक्ष्मीबाई को दी जाएगी पुष्पांजलि

 



कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संस्था पदाधिकारी शिवपुरी से मशाल लेकर झांसी में करेंगें समर्पित


शिवपुरी- वर्तमान समय में कोरोना काल का प्रभाव है और इस कोरोनाकाल में आगामी 18 जून को एक बार फिर से कोरोना प्रोटॉकाल का पालन करते हुए समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य व संत रैदास लोक कल्याण न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य के निर्देशन में संस्था पदाधिकारी शिवपुरी से मशाल लेकर झांसी में रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर समर्पित करेंंगें। कार्यक्रम के बारें में जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी रशीद खान, राजू यादव ग्वाल व मणिकांत शर्मा ने बताया कि अमर शहीदों के बलिदान और शहीदों की शहादत को स्मृत करने का कार्य समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संस्था संत रैदास लोक कल्याण न्यास ट्रस्ट के द्वारा बीते 10 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें शहीदों की शहादत में शिवपुरी जिला मुख्यालय से हातौद कर्नल गुरूबख्श ढिल्लन समाधि, झांसी में रानी लक्ष्मीबाई समाधि, मुरैना के बाबई में रामप्रसाद बिस्मिल आदि स्थानों पर पहुंचकर मशाल समर्पित की गई है लेकिन बीते दो वर्षों से कोरोना काल का प्रभाव है इस वजह से पैदल मशाल यात्रा केवल जिला मुख्यालय पर निकालकर बाद में उसे अपने साधनों के माध्यम से शहीदों की समाधि पर ले जाया जाता है। इसी क्रम में आगामी 18 जून रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम को लेकर मशाल यात्रा शिवपुरी से होकर झांसी पहुंचेगी जहां सायं 4 बजे तात्याटोपे समाधि स्थल से इस मशाल को लेकर झांसी ले जाया जाएगा। कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस मशाल यात्रा को लेकर रवाना होंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post