शिवपुरी मे जन्मे अधिकारियो ने कोरोना मरीजो को सर्जिकल उपकरण व अन्य सामग्री भेंट कर जीता ,दिल



आपदा मे अवसर का मौका न छोड़ते हुए आज भी चोरी छुपे राशन व अन्य सामग्री मेंहगे दामो मे बेच रहे है कई दुकानदार ऐसे लोगो को शर्म आनी चाहिए आखिर यह रुपया पैसा ऊपर साथ नही जायेगा


इटली का वायरल हो रहा वीडियो जरूर देखे


जिसमे एक मित्र जो कोरोना मे अपनी जान गवा चुका है दूसरे मित्र को धन यानी डॉलर रुपये से भरा बैग छोड़ गया और  मरने से पहले अपने करीबी मित्र से बोल गया था तुम डॉलर/रुपये रोडपर खड़े होकर उडाते रहना और निकलने वाले राहगीर पूछे  ये डॉलर) रुपये क्यू उड़ा रहे हो तो उनलो बोलना मेरा मित्र एक धनवान व्यक्ति था और बोला मैने तमाम प्रत्यन किया अपने इलाज के लिए जान बचाने का, डॉक्टरों से कहा करोडो रुपये ले लो पर  मेरी जान नही  बचेगी और मुझसे कहा जो भी लोग पूछे उनको बोलना आपके पास  धन अधिक है तो उन लोगो की मदद कीजिये जिनकी जान बचाई जा सके अन्यथा ये धन दौलत सिर्फ कागज का टुकडा है


बड़ा सवाल - क्या शिवपुरी मे नही है आर्थिक रूप से सक्षम व्यापारी लोग या बड़ी-बड़ी मंच बनाकर अपने - अपने नेता के लाडले बनने के लिए लाखो रुपये पानी मे बहाने वाले लोग कहा सो रहे है वे लोग, जाग- जाओ ये वक्त है तकलीफ का , वक्त को पहचानो* *ऐसा-नही है की सभी व्यापारी मदद नही कर रहे हो बहुत सारे व्यापारी वर्ग के लोग दिन - रात राशन सामग्री  से लेकर आर्थिक मदद मे आगे है और उनका  प्रचार - प्रसार भी नही है सलाम करते है ऐसे महा - मानव को


 दुर्गेश गुप्ता शिवपुरी- हमे गर्व है की हमारे शिवपुरी जिले मे जन्म लेने वाले वह अधिकारीगण जो विभिन्न पदों, आबकारी विभाग, पुलिस, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य  एवम अन्य सभी विभागों मे है जो भारत के विभिन्न जिलो मे अपनी सेवाएं दे रहे है वह हमेशा ही जिले मे आई विपदाओ से लड़ने के लिए तन - मन - धन से आगे रहते हैं आर्थिक रूप से तैयार रहते हुए आज कोरोना संकट काल मे शिवपुरी अधिकारी मंच के द्वारा प्रथम चरन में 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ दो बाई पैप  मशीन  15 गरम पानी करने वाली इलेक्ट्रिक  कैटल ,सर्जिकल मास्क 1000   हेड  कबर ब  ग्लब्स भी   प्रदान किए गए साथ ही यह आश्वासन दिया गया कि उपचार के लिए अन्य मेडिकल सामग्री की आवश्यकता होगी यथासंभव प्रदान की जाएंगी।

उक्त सामग्री शिवपुरी अधिकारी मंच की ओर से  डॉ स्वाति गुप्ता द्वारा मेडिकल कालेज डीन श्री अक्षय निगम  मेडिकल सुपरडेन्ट श्री के वी  वर्मा को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश चंदेल की उपस्थिति में प्रदान की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post