SHIVPURI: शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर संपन्न..


ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा शहीद दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी श्री अर्जुन लाल शर्मा जी उपस्थित रहे  और जिसमें बढ़-चढ़कर युवाओं ने भाग लिया।




ग्राम भारती महिला मंडल की जिला समन्वयक दीपिका लांबा ने बताया की उनका उद्देश्य रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है ताकि रक्तदान को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां हैं वह दूर हो सके और अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए आगे आएं ताकि किसी जरूरतमंद की जान रक्तकी कमी से ना जाए।




आज शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 35 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से जिला कम्युनिटी मोबिलाइजर  श्री आनंद माथुर तथा आशा कार्यकर्ता श्रीमती नीतू सिंह  और श्रीमती नेहा लक्षकार जी का भी योगदान रहा जिसमें श्रीमती हेमलता शर्मा,  दीपक लांबा दीपक श्रीवास, लखन चंदेल,  दीपक शर्मा अनिल ओझा आशीष तिवारी, विपिन यादव, गोपाल यादव, गिरजा शंकर यादव, देवेंद्र लोधी, नरेंद्र यादव, विश्वनाथ गुर्जर, गजेंद्र कुशवाहा, यशवंत सिंह निरंजन, शुभम कुशवाहा, राजवीर ठाकुर, वेदप्रकाश बैश, अनुज अर्गल, शिवम लोधी,  दयाशंकर कुशवाहा, गजेंद्र सिंह,  अनेक युवाओं ने रक्तदान किया जिनको समिति द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर हिन्दू_जागरण_मंच जिला अध्यक्ष पिछोर #विनय_मिश्रा_जी, जिला उपाध्यक्ष पिछोर #साकेत_पुरोहित जी हिंदू जागरण मंच जिला महामंत्री शिवपुरी ,#शशांक चौहान एवं जिला सह बेटी बचाओ प्रमुख शिवपुरी #सचिन_चन्देल जी को सम्मानित किया गया*।।

Post a Comment

Previous Post Next Post