SHIVPURI: राष्ट्रीय मतदाता दिवस , युवा मतदाताओं को प्रदान किए वोटरकार्ड

 



शिवपुरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को जिले में शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 11 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा की गई। 

समारोह में नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर. एस.बालौदिया, अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी श्री ए.के. वाजपेयी, तहसीलदार शिवपुरी श्री भूपेन्द्र कुशवाह, द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री अनुराग द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र 25-शिवपुरी नगरीय क्षेत्र के बी.एल.ओ, नवीन पंजीकृत युवा मतदाता एवं अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। 





समारोह में सर्वप्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोरा का संदेश का वाचन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया। विगत पुनरीक्षण अवधि में पंजीकृत युवा मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदान किये। श्मतदाता होने पर गर्व है, मतदान के लिए तैयार हैश् थीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्वाचन कार्य के दौरान कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में आयोग द्वारा इस वर्ष मतदाता दिवस पर किये गये नवाचार ई-ईपिक के संबंध में बताया गया कि कोई मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में है तथा जिसका मोबाइल नंबर वोटर कार्ड से लिंक है तो वह अपने मोबाइल के माध्यम से अपना परिचय पत्र डाउनलोड कर सकता है जिससे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड से मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से अपना परिचय पत्र भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड से डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा 25 जनवरी से नये पंजीकृत निर्वाचकों के लिए तथा 01 फरवरी से सभी निर्वाचकों के लिए उपलब्ध करायी गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post