अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन पत्रों के संबंध में दावा-आपित्त आमंत्रित



शिवपुरी, 07 दिसम्बर 2020/ जिले के विभागों में कार्यरत दिवंगत शासकीय सेवकों के परिवार के आश्रितों द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र दिए गए है। अनुकंपा नियुक्ति किए किए जाने हेतु प्राप्त आवेदकों की सूची पर दावा-आपत्ति आज दिनांक से 15 दिवस तक आमंत्रित किए गए है। संबंधित व्यक्ति दावा-आपत्ति कार्यालय कलेक्टर जिला शिवपुरी की स्थापना शाखा में प्रस्तुत कर सकता है।
जारी आवेदकों की सूची में सईसपुरा ढीमर मोहल्ला निवासी श्वेता शाक्य पुत्री स्व.श्री रामस्वरूप शाक्य, विवेकानंद कालोनी शिवपुरी निवासी कु.प्रतीक्षा शर्मा पुत्री स्व.श्री राजकुमार शर्मा, तारकेश्वरी काॅलोनी पुरानी शिवपुरी निवासी हिमांशु शर्मा पुत्री स्व.श्री ब्रजेश शर्मा, क्वाटर नंबर-10 टी.बी.हाॅस्टपीटल के सामने शिवपुरी निवासी रविकांत भोले पुत्र स्व.श्रीमती रेखा खैर, काॅलेज चैराहा पिछोर निवासी अंकित दुबे पुत्र स्व.सुरेन्द्र सिंह हाडा, कमलागंज घोषीपुरा मामू पान वाले की गली शिवपुरी निवासी पुष्पेन्द्र शर्मा पुत्र स्व.श्री रवीन्द्र कुमार शर्मा, ग्राम खिदरपुरा मेहगांव जिला भण्ड निवासी मकरंद भदौरिया पुत्र स्व.श्री लाल सिंह भदौरिया, शांतिनगर साईंस काॅलेज के पीछे शिवपुरी निवासी चिराग खरे पुत्र स्व.श्री शशिकांत खरे, ग्राम कृष्णगंज लालकोठी के पास पोहरी निवासी दुर्गेश भदौरिया पुत्र स्व.श्री रघुनाथ सिंह भदौरिया, जवाहर काॅलोनी शिवपुरी निवासी चेतना तिवारी पुत्री स्व.श्री अतुल तिवारी, शक्तिपुरम खुडा शिवपुरी निवासी दीपक पाराशर पुत्र स्व.श्री के.एम.पाराशर, आईटीआई रोड पुरानी शिवपुरी निवासी मो.आरिफ स्व.श्री रफीक खान शामिल है।
इसी प्रकार आदिम जाति कल्याण विभाग में लक्ष्मी निवास के पीछे न्यू ब्लाॅक शिवपुरी निवासी प्रमोद बाथम पुत्र स्व.मांगीलाल बाथम, वार्ड क्र.10 नाई मोहल्ला पोहरी निवासी पंकज रजक पुत्र स्व.नंदकिशोर रजक, ग्राम जाखनौद तहसील पोहरी निवासी जसवंत आदिवासी पुत्र स्व.परमानंद आदिवासी, ग्राम पंचायत के पीछे दिनारा निवासी अमन खटीक स्व.श्री राजेश कुमार खटीक द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post