मंत्री श्रीमती सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन का होगा जीर्णोद्वार, नई सुविधाएं मिलेंगी

 



शिवपुरी। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। 

रेलवे विभाग द्वारा अभी एक करोड़ 89 लाख रूपए के टेंडर लगाए गए हैं जिससे शिवपुरी रेलवे स्टेशन को संवारा जाएगा।

रेलवे स्टेशन के दो मुख्य द्वार होंगे एक प्रवेश द्वार एवं एक बाहर जाने के लिए रास्ता होगा। रेलवे स्टेशन पर पार्क बनाया जाएगा। दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप की सुविधा होगी। दूधिया रोशनी वाली लाइटें और आम जनों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर जीर्णोद्धार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। उन्हीं के प्रयासों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन को संवारने के लिए पहले भी कई कदम उठाए गए हैं।

शिवपुरी को कई ट्रेनों की सौगात मिली है। समय-समय पर जनता द्वारा सामने आने वाली कमियों को दूर करने का प्रयास किया है। वर्तमान में जो कायाकल्प का नया प्रकल्प हाथ में लिया गया है। इसके नतीजे में शिवपुरी का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हरियाली से लेकर आधुनिक प्रकाश व्यवस्था और बेहतर कार्य संयोजन से शिवपुरी रेलवे स्टेशन की नई पहचान बनेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post