बैराड़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से कमलेश बंसल की दावेदारी



  बैराड़-  बैराड़ सीट सामान्य आरक्षित होने के बाद से ही कई राजनीतिक नेता अपनी अपनी दावेदारी जताने में लगे हुए हैं। वही बताया जा रहा हैं कि निकाय चुनाव जनवरी व फरवरी के अंतराल में हो सकते है बैराड़ में समान्य सीट आरक्षित होने के बाद से ही अध्यक्ष के दावेदार जोकि भाजपा से टिकिट की कोशिश में लगे हुए उनकी बात करते है जिनमें कमलेश बंसल जो कि सामान्य वर्ग से है और व्यवसायी  स्व. श्री  दुर्गा प्रसाद जी खच्चूराम बंसल आंकुर्सी वाले के सुपुत्र है वर्षो से भाजपा में अम्मा महाराज के समय से भाजपा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए। हर चुनाव में भाजपा प्रत्यासी की जीत के लिए लगातार सक्रिय सेवा देते रहे है। युवा व्यवसायी निर्विवाद व, विकास के लिए समर्पित  वर्षो से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते आ रहे है।  बैराड़ के युवाओ  सहित सभी की पहली पसंद है हालांकि कमलेश बंसल भाजपा में लंबे समय से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं।पार्टी के  दायित्वों को भी बड़ी ही सक्रियता व ईमानदारी के साथ  निभाते रहे है।  फिलहाल बह नगर परिषद अध्यक्ष के दावेदारों की रेस में चल रहे है यहां बता दें कि  राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा की जीत में भी महत्वपूर्ण योगदान हैं। वैश्य समाज के  एकजुटता करने की सामर्थ्य के साथ ही सरल,सहज ईमानदार संवेदनशील ऊर्जावान भाजपा कार्यकर्ता को भरतीय जनता पार्टी अपना प्रत्यासी बनाती है तो ऐतिहासिक मतों से विजयी होने की अपील युवा शक्ति ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post