शिवपुरी: सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराया जाए




शिवपुरी| पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा विभाग के संचालक ने समस्त जिला पेंशन अधिकारियों को विगत 2 वर्ष में सेवानिवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए है।

जारी आदेश के तहत विगत 2 वर्ष (01 नवबंर 2018 से 31 अक्टूबर 2020 तक) सेवानिवृत्त, मृत सेवकों की सूची तैयार करने तथा इनके विरूद्ध जारी किये गये पी.पी.ओ., आपत्ति में लौटाए गए प्रकरण तथा वे प्रकरण जो कभी डी.पी.ओ. कार्यालय में प्रस्तुत ही नही किये गये है, उनकी जानकारी माहवार, जिलावार, विभागवार तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। सभी जिला पेंशन कार्यालयों द्वारा आपत्ति से लौटाये गये प्रकरणों को विभागो से प्राप्त किया जाकर निराकरण किया जाना है। इसी तरह शासन स्तर पर लंबित जन्मतिथि, डूप्लीकेट सेवापुस्तिका तथा अवकाश से संबंधित प्रकरणों की पूरी जानकारी विस्तृत रूप में रखी जाए।

प्रमुख सचिव द्वारा मार्च 2021 तक समस्त पेंशन प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य जिला पेंशन कार्यालयों हेतु सुनिश्चित किया गया है। प्रकरणों के निराकरण न होने पर इसकी टीप प्रमुख सचिव द्वारा गोपनीय चरित्रावली में दिये जाने के निर्देश संचालक पेंशन को दिये गये है। सभी संभागीय, जिला पेंशन कार्यालयों द्वारा उक्त जानकारी अद्यतन रखी जायेगी, ताकि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर तत्काल उपलब्ध करायी जा सकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post