वंचितों के लिए उप चुनाव में 13 सीटों पर लड़ रही राष्ट्रीय वंचित पार्टी : राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव




पोहरी से एड. विनोद धाकड़ और करैरा विधानसभा से महेश खटीक ने भरे है नामांकन फार्म, प्रचार शुरू


शिवपुरी-शोषित, पीडि़त और वंचित लोगों के लिए ही राष्ट्रीय वंचित पार्टी का गठन किया गया है और तीन वर्ष की इस पार्टी ने मप्र, उप्र, दिल्ली, तेलांगाना, महाराष्ट्र और उड़ीसा सहित देश के दस राज्यों में पार्टी सफलता के साथ कार्य कर रही है इसी क्रम में अब मप्र की 28 विधानसभा सीटों में से 13 उप चुनाव की सीटों पर जन-जन की मजबूरी है, अब बदलाव जरूरी है के संदेश के साथ वंचित पार्टी चुनाव मैदान में है जिसमें हमें विश्वास है कि कम से कम 3 सीटों पर हम विजयश्री अवश्य प्राप्त कर सकेंगें, इसमें पोहरी, मुंगावली और गुना जैसे प्रमुख जिले में शामिल है खासतौर से पोहरी विधानसभा में हमारे प्रत्याशी एड.विनोद धाकड़ जाना-पहचाना नाम है और वह साफ-स्वच्छ निर्विवाद चेहरे के रूप में जनता के सामने है हमें पूर्ण विश्वास है कि भाजपा-कांग्रेस जैसे दलों के बाद अब वंचित पार्टी पोहरी विधानसभा से अपना खाता खोलने जा रही है। यह आत्मविश्वास और विश्वास से लवरेज दिखे राष्ट्रीय वंचित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव जिन्होंने स्थानीय मातोश्री मैरिज गार्डन ग्वालियर वायपास मार्ग पर आयेाजित प्रेसवार्ता में पार्टी की नीति-रीति से पत्रकारों को अवगत कराया। इस अवसर पर राष्ट्रीय वंचित पार्टी के पोहरी विधानसभा से प्रत्याशी एड.विनोद धाकड़ व करैरा विधानसभा से प्रत्याशी हरीश खटीक विशेष रूप से मौजूद रहे।

कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दी इसलिए वंचितों को अधिकार दिलाने लड़ा जा रहा है चुनाव : एड.विनोद धाकड़

मातोश्री गार्डन में आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय वंचित पार्टी के प्रत्याशी एड.विनोद धाकड़ ने बताया कि उन्हें बड़ा दु:ख हुआ जब कांग्रेस पार्टी छोडऩे का मन हुआ लेकिन कांग्रेस या भाजपा दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दी और स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को सहते-सहते हमें भी 27 वर्ष हो गए इसलिए मन ऊब गया और अब वंचितों के अधिकार की लड़ाई लडऩे के लिए उप चुनाव के हालातों में पोहरी विधानसभा से चुनाव लड़ा जा रहा है ताकि वंचितों को उनका अधिकार दिलाया जा सके। इस दौरान एड.विनोद धाकड़ ने कहा कि वंचित पार्टी का उद्देश्य है कि धन बल, बाहुबल और राजनैतिक बल के हाथों से आम आदमी और गरीब आदमी के हाथ में सत्ता सौंपा जाना चाहिए इसी हमारा नारा है घर-घर रोटी और रोजगार चाहिए, अबकी बार वंचितों की सरकार चाहिए। इस तरह उन्होंने विधानसभा उप चुनाव में अपने बेहतर परिणाम दिलाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया।

चंबल संभाग में वंचित पार्टी को मिलेगी सफलता : प्रत्याशी हरीश खटीक

चंबल संभाग में राष्ट्रीय वंचित पार्टी को सफलता जरूर मिलेगी यह बात कही करैरा विधानसभा से उप चुनाव के प्रत्याशी हरीश खटीक ने जिन्होंने कहा कि चंबल संभाग की 16 में से 7 सीटों जिसमें पोहर, करैरा, अशोकनगर, मुंगावली, मुरैना की अम्बाह और सुरखी विधानसभा सीटों पर हमारी पार्टी के प्रत्याशी की जीत की संभावना है स्वयं की जीत को लेकर भले ही हरीश खटीक विजयश्री ना होने की बात कहते हुए नजर तो नहीं आए लेकिन उन्होंने चंबल संभाग की सीटों को जो विजयी होने का गणित बताया उसमें वह स्वयं को शामिल नहीं कर पाए हालांकि करैरा विधानसभा में बसपा-कांग्रेस, भाजपा के बीच सपा और वंचित पार्टी सहित करीब 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है इसलिए यहां के परिणाम कुछ भी हो सकते है इस तरह की बात जरूर हरीश खटीक ने कही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post