अब नहीं रूकेगी पढ़ाई डी. पी. सी. द्वारा ली गई संयुक्‍‍त बैठक


शिबपुरी-डिजीलैब कार्यक्रम को अभियान के रूप मै चलाने हेतु आज डीपीसी श्री कर्ण द्वारा कोलारस एवं बदरवास की संयुक्तै मीटिंग हायर सेकेण्डवरी उतकुष्टज विद्यालय कोलारस के मीटिंग हॉल में ली गई उनके साथ एपीसी अशोक जैन भी थे डीपीसी द्वारा कोलारस जनपद शिक्षा केंद्र के 9 जनशिक्षा केंद्रों की बारी बारी से समीक्षा की गई इसी प्रकार बदरवास के सभी जनशिक्षाकेंद्रों की भी समीक्षा की उन्होीने बताया कि हमारे जिले की स्थ्िेति  ठीक नहीं है इसको सुधारने की आवश्यीक्ताे है डीपीसी द्वारा बीआरसीसी जी एस गोलिया , राजेश कमठान को निर्देशित किया कि आप अपने अधीनस्तज बीएसी, सीएसीओें को प्रतिदिन क्षेत्र में भेजकर शिक्षकों से समर्थन फार्म भरवाऍ। छात्र, पालकों से सम्पिर्क कर फीडबैक फार्म हर हालत मैं भरवाएं एपीसी श्री अशोक जैन ने डिजीलैब कार्यक्रम पर प्रकाश डाला श्री जैन द्वारा किस प्रकार ग्रुप बनाएं एवं बच्चोंी को ज्यापदा से ज्याशदा इस कार्यक्रम से शैक्षिक लाभ हो सके इस पर बिस्ताचर से समझाया, इस बैठक में दोनों ब्लोककों के बीएसी सीएसीओं ने भाग लिया उनके नाम इस प्रकार हैं बीएसी श्री राजकुमार दोहरे , विशुनलाल जाटव, मुरारीलाल चौधरी , दामोदर वर्मा, दीपक भागौरिया, गुरुप्रसाद शर्मा ,एमआईएस ब्रजेश गोलिया एवं सभी जनशिक्षकों ने इस बैठक मैं ज्यापदा से ज्या,दा बच्चों  को लाभ पहुँचाने का आस्वाभसन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post