घरो में काम करने वाली बाइयो को सूखा राशन वितरण किया और उनकी पगार नही काटने की अपील की- रवि गोयल

संस्था द्वारा घरों में काम करने वाली जरुरतमंद महिलाओं को सूखा राशन वितरित किया
घरों में  वर्तन एवं कपड़े धोने का काम करने वाली बहनजीओं की पगार न काटने की अपील कीः- रवि गोयल

शिवपुरी। स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी की आपदा प्रबंधन सूखा राशन राहत टीम  शुक्रवार एवं शनिवार को घरों में वर्तन धोने एवं कपड़े धोने का काम करने वाली करीब एक दर्जन जरुरत मंद महिलाओं को उनके घरों पर जाकर संस्था के वालेटिण्यर ने सूखा राशन वितरित किया। संस्था के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वन्दना भार्गव द्वारा संस्था को सूचित किया गया कि उनके आस पास रहने वाली गरीब जरुरतमंद महिलाऐ जिनको की न तो नगर पालिका द्वारा कुछ मिलता है और न इनके पति हैं ऐसी जरुरममंद महिलाओं को सूखा राशन प्रदान किया । इसके साथ संस्था के रवि गोयल ने शहर के जागरुक लोगों से अपील करते हुये कहा कि जो महिलाऐं साल भर आपके घर वर्तन एवं कपड़े एवं साफ सफाई का काम करती हैं ऐसी महिलाओं के द्वारा संस्था को अवगत कराया जा रहा हैं कि कि लाॅक डाउन में एक तो उन महिलाओं से कोई काम नही कराया जा रहा हैं दुसरा उनको इस दौरान का कोई पगार मालिक द्वारा नही दी जा रही हैं ऐसी ही  एक जरुरतमंद महिला वर्षा वाथम (परिवर्तित नाम) ने कहा कि जैसे ही लाॅक डाउन हुआ तो वह जहां काम करने जाती थी वर्तन धोने के उनके मालिक ने साफ कहा कि आप कल से वर्तन धोने मत आना उसके बाद जब एक माह बाद में पगार लेने गई तो मालिक ने साफ मना करके भगाा दिया कि तुमने कोई काम ही नही किया तो पगार किस बात की । जबकि मेरे यहा खाने को एक दाना भी नही था क्योकि मेरे पति का देहांन हो चुका है और परिवार में तीन बच्चें है तब स्वंय सेवी संस्था के द्वारा तत्काल ऐसी महिलाओं को 15 दिन का सूखा राशन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती बन्दना भार्गव के द्वारा बहनजी के घर पहंचाया गया। संस्था के रवि गोयल का सिर्फ इतना शहर के लोगों से निवेदन हैं कि बैसे तो सभी लोग ऐसी महिलाओं की मदद कर रहे है लेकिन कुछ लोग है जो ऐसी जरुरतमंद लोगों को जो कि पूरे साल आपके यहा सेवा करते है उनको मदद नही कर रहे हें कृपया ऐसा न करें ऐसे लोगों की जितनी हो सकें मदद करें और कोरोना महामारी के संक्रमण के समय जो लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ऐसे समय उनकी मदद करें सभी लोग थोड़ी थोड़ी मदद करेंगें तो हम इस सकंट से बाहर निकल जायेगें। संस्था के संयोजक ने बताया कि हमारी संस्था ने ये प्रण लिया है कि हम किसी भी जरुरत मंद की असली पहचान एवं फोटो कही सार्वजनिक नही करेगें ।

Post a Comment

Previous Post Next Post