108 एंबुलेंस फिर बनी जीवनदायिनी*

*108 एंबुलेंस फिर बनी जीवनदायिनी*
शिवपुरी -जिले में 108 एंबुलेंस संजीवनी का काम कर  रही हैं जिले में कहीं भी कोई दुर्घटना होने पर और इमरजेंसी होने पर 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचती है और संबंधित मरीज को अस्पताल ले जाकर उसकी जान बचाती है ऐसा ही आज सुबह अमोला घाटी पर एक एक्सीडेंट
 में देखने को आया vahan4 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार देकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया आज सुबह करीब 6:15 पर अमोला घाटी पर एक ट्रक ने एक कंटेनर में पीछे से टक्कर मार दी ट्रक में करीब 40 से 50 मजदूर थे जो महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहे थे एक्सीडेंट होने के बाद लोगों ने 108 पर संपर्क किया तो तुरंत सुरवाया सिरसोद पिछोर करेरा की 108  एंबुलेंस  ने पहुंचकर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उसके बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया

Post a Comment

Previous Post Next Post