ग्रामीण बैंक सेवा समिति द्वारा बस स्टैंड पर अस्थि कलश लॉकर की स्थापना
शिवपुरी । ग्रामीण बैंक सेवा समिति द्वारा अस्थि कलश लॉकर की स्थापना नवीन बस स्टैंड पोहरी रोड शिवपुरी पर की गई है। अंतिम संस्कार के उपरांत अस्थियों का संचय किया जाता है। उन्होंने गंगा जी पर सोरों,हरिद्वार अथवा इलाहाबाद ले जाया जाता है। अस्थि संचय एवं गंगा जी जाने की समय के बीच अस्थियां घर के नजदीक कहीं पेड़ पर टांग कर रखने की परंपरा रही है। इसे देखते हुए मुक्तिधाम पर मानवता द्वारा लॉकर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वर्तमान में देखने में आ रहा है कि जिस दिन गंगाजी जाना होता है तब अस्थियां मुक्तिधाम से उठाकर लानी होती है जो कि शहर से दूर होने के कारण काफी असुविधा होती है ।साथ ही मनियर फतेहपुर के मुक्तिधाम के लोगो को लॉकर की सुविधा नही थी । बस स्टैंड पर लॉकर स्थापित होने से जिस दिन परिजनों को जाना होगा वहीं से बस स्टैंड से लॉकर से निकालकर ले जा सकेंगे। इसमें परिजन अपना ताला लगा सकेंगे। इससे अस्थियां सुरक्षित रहेंगी एवं परिचालन सुविधा भी होगी। अस्थि कलश लॉकर का लोकार्पण आज बस स्टैंड पर वीरेंद्र रघुवंशी विधायक एवम कु साक्षी द्वारा पूजन कर किया गया।इस अवसर पर स्टाफ सदस्यो के साथ विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के सदस्य पत्रकार आदि उपस्थित थे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a comment