शिवपुरी: कोरोना संक्रमण काल में काम करने वाले बैंककर्मी का 8 मई को पुष्प वर्षा कर होगा सम्मान



- बैंककर्मी कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर किया जाएगा स्वागत


मुकेश गुप्ता शिवपुरी। शिवपुरी जिले में इस समय कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न कोरोना योद्धा अपना फर्ज निभा रहे हैं। इस बीच डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिस अधिकारी व जवान इस काम में मुस्तैदी से जुटे हैं।

इस बीच शिवपुरी के बैंक कर्मचारी भी इस संकट काल में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को अपनी शाखाओं से उनके खाते से पैसा प्रदान कर रहे हैं और उन्हें योजना का लाभ दिलवा रहे हैं, इसलिए ऐसे बैंककर्मी कोरोना योद्धाओं का 8 मई को पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा।

यह कार्यक्रम शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जा रहा है।जिसमें स्वयंसेवी संस्था मंगलम, प्रेस क्लब, ग्रामीण बैंक सेवा समिति, मदद बैंक, रेडक्रॉस सोसाइटी, भारत विकास परिषद की वीर तात्या टोपे शाखा और पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य एवं कार्यकर्ता विभिन्न बैंकों में जाकर बैंक कर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे।

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा इसके लिए 17 टीमें बनाई गई हैं जो विभिन्न बैंकों की शाखाओं में जाकर वहां बैंक कर्मियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगी।

इस पुष्प वर्षा के लिए बैंकों में सुबह 10:00 से 11:00 का समय निर्धारित किया गया है जिसमें सभी 17 टीमों के सदस्य बैंक में जाकर कोरोना संकट में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बैंक कर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post