थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को मुखबिर सूचना मिली कि कृष्णापुरम कॉलोनी में कुछ लोग हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं
सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को उनि. अरविंद छारी के नेतृत्व में रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा कृष्णा पुरम कॉलोनी में दबिश देकर आरोपी
1. कृष्णा पुत्र रामकृष्ण कलावत उम्र 28 साल
2. सुनील पुत्र कैलाश रावत उम्र 24 साल
3. विमल कुमार पुत्र राधेलाल जैन उम्र 38 साल
4. विकास पुत्र विनोद गुप्ता उम्र 31 साल निवासीगण कृष्णा पुरम कॉलोनी
5. विकास पत्र घनश्याम शर्मा उम्र 32 साल
6. देवेश पुत्र मंगलम उर्फ पप्पू उम्र 26 साल
निवासीगण शांति नगर कॉलोनी शिवपुरी को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 7200 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव, उनि. अरविंद छारी, आर. ऊदल सिंह, शिवांशु एवं शकील की सराहनीय भूमिका रही।
Tags:
शिवपुरी