VIDEO: MP: जरूरत पड़ी तो आगे भी बढ़ सकता है लॉक डाउन, CM ने दिए संकेत..



भोपाल।. 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुलेगा या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है। इसी बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान दिया है। 



वहीं, दूसरी तरफ केन्द्र सरकार भी लॉकडाउन को लेकर बड़ा फैसला कर सकती है। न्यूज एजेंसी एनआई के अनुसार, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केन्द्र सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है। सरकार के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार कई राज्य सरकारों और विशेषज्ञों की अपील के बाद इस पहलू पर विचार कर रही है कि लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं


मध्यप्रदेश में बढ़ सकता है लॉकडाउन


वहीं, दूसरी मध्यप्रदेश के सीएम शिराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन को लेकर बढ़ी बात कही है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- लोगों का जीवन अधिक महत्वपूर्ण है, अर्थव्यवस्था फिर से बन सकती है लेकिन अगर लोग मर जाते हैं, तो हम उन्हें कैसे वापस लाएंगे? इसीलिए, अगर जरूरत पड़ी तो हम लॉकडाउन का विस्तार करेंगे, स्थिति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल और इंदौर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

News-source -patrika .com

Post a Comment

Previous Post Next Post