शिवपुरी पुलिस द्वारा लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते हुए एक आरोपी को गुटखा सामग्री एव कार सहित दबोचा*


शिबपुरी- थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव को सूचना मिली की पुराने बस स्टैंड के सामने एक व्यक्ति बोलेरो गाड़ी क्रमांक एमपी 33 सी 8941 में लॉकडाउन के दौरान तंबाकू गुटखा आदि को अवैध रूप से विक्रय करने के लिए खड़ा है, सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा पुराना बस स्टैंड के सामने पुराना तांगा स्टेशन पर जाकर देखा तो वह व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम की मदद पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना विमल पुत्र रामकिशन झा उम्र 33 साल निवासी झींगुर शिवपुरी का होना बताया तथा वाहन क्रमांक एमपी 33 सी 89 41 का चालक होना बताया, गवाहों के समक्ष वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में तंबाकू एवं तंबाकू उत्पाद गुटखा कंपनी तानसेन, राजश्री, विमल, करमचंद के कुल 95 पैकेट कीमत करीब 10000 रू का रखे पाया गया, सामग्री के संबंध में बिल एवं विक्रय करने की अनुमति एवं लाइसेंस आदि मांगा तो ना होना बताया, जो कोरोना महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा बनाए गए और प्रख्यापित किसी नियम को जानते हुए नियमों की अवज्ञा करने की श्रेणी में आता है तथा जिला दंडाधिकारी शिवपुरी के आदेश का उल्लंघन करते हुए उक्त आरोपी को समक्ष पंचांग गिरफ्तार किया गया एवं उसके कब्जे से प्राप्त तंबाकू एवं गुटखा सामग्री तथा बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 33 सी 8941 को विधिवत जप्त कर धारा 188, 271 भा द वि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post