महिला हितग्राहियों के प्रधानमंत्री जनधन बैंक खातों में जमा होगी सहायता राशि, इस निर्धारित तिथि तक निकाल सकेंगी यह राशि



प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

शिवपुरी।प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत महिला हितग्राहियों के प्रधानमंत्री जनधन बैंक खातों में माह अप्रैल 2020 की सहायता राशि 500 रूपए प्रति खाते के मान से जमा की जा चुकी है। महिला हितग्राही यह राशि अपने बैंक खाते की अंतिम संख्या के आधार पर निर्धारित तिथि 03 से 09 अप्रैल तक निकाल सकेंगी।


प्रधानमंत्री जनधन योजना के जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है। उसका भुगतान 3 अप्रैल को किया जाएगा। जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है, उसका आहरण 4 अप्रैल को किया जा सकता है। जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है। उसका भुगतान 7 अप्रैल को किया जाएगा।

जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है उसका आहरण 8 अप्रैल को किया जा सकता है। जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है। उसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जाएगा। 09 अप्रैल के बाद भी कभी भी बैंकिंग कार्यकाल के दौरान यह राशि खाते से निकाली जा सकती है।

प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत महिला खाताधारकों की कुल संख्या 168.49 लाख है। इन खाताधारकों द्वारा एटीएम, बैंक शाखा, बैंकर्स समिति एजेंट के माध्यम से राशि आहरित की जा सकती है। प्रदेश में खाताधारकों की संख्या को देखते हुए काफी मात्रा में भीड़ एकत्र होने की संभावना है। 

कोरोना वायरस के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन किया जाए। इसके लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाने हेतु भारत सरकार द्वारा सभी बैंकों को  निर्देश जारी किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post