कोरोना आपदा में रोटरी क्लब ने कराया हजारो लोगो को भोजन

शिवपुरी-राष्ट्रीय आपदा के रूप में घोषित महामारी कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण पूरे देश भर में लोगों का अपने-अपने घर जाने के लिए रवाना हो गए है ऐसे में दूर-प्रदेश से आने वाले हजारों लोगों के लिए जीवनापयोगी रोटरी क्लब संस्था रही जहां इस समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब के द्वारा बीती 27 मार्च से लगातार एबी रोड़ वायपास स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के आगे टेंट लगा कर अपने घर जा रहे लोगों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था को प्रारंभ किया गया, यह भोजन वितरण व्यवस्था लगातार चौथे दिन भी निरंतर रूप से जारी रही। विगत चार दिनों में रोटरी क्लब द्वारा अभी तक इसमें लगभग 25 से 30हजार परेशान मुसाफिरों को भोजन करवाया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अजय बिन्दल के द्वारा आज से राज्यीय व अंतरराज्यीय लोगों के आगमन में छोटे-छोटे बच्चों व परिवारों को सफर में देखते हुए, रोटरी के द्वारा भोजन के साथ-साथ बच्चों के लिये दूध व चाय काउंटर की भी व्यवस्था की गयी। चाय और दूध की वजह से बहुत से परिवार जो गुजरात, महाराष्ट्र से चले हुए थे उनके बच्चो को दूध भी उपलब्ध होने पर उनके द्वारा रोटरी के इस कार्य के लिये दिल से कृतज्ञा जताई गयी। रोटरी क्लब के अध्यक्ष अजय बिंदल ने बताया कि इस भोजन वितरण में रोटेरियन जिनेश जैन का विशेष योगदान रहा है जिन्होंने प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक निरंतर व्यवस्थाओ को संभाला हुआ है। रोटे.अमिताभ त्रिवेदी होटल सोनचिरैया का भी सहयोग निरंतर बना हुआ है। इस रोटरी भोजन वितरण में सभी रोटेरियंस ने दिल खोल कर आर्थिक सहयोग दिया है। जिसके लिये क्लब अध्यक्ष अजय बिंदल व सचिव लव अग्रवाल ने सभी क्लब सदस्यो का आभार जताया है।        

Post a Comment

Previous Post Next Post