एक महीने का राशन और जरूूूत पड़ने पर नगद राशि देकर सहायता करेगा अग्रवाल समाज -अध्यक्ष गौरव सिंघल
अन्य समाजो के ,संगठनो , संस्थाओ के मुखिया , टेलीकॉम नेटवर्क एवं कम्पनियो के मालिक
भी ले सकते हैं प्रेरणा और कर सकते अंतिम छोर पर बैैथे लोगो की मदद करे।
भी ले सकते हैं प्रेरणा और कर सकते अंतिम छोर पर बैैथे लोगो की मदद करे।
आप भी ले सकते है अपने समाज की जिममेदारी
शिबपुरी- विश्व पर छाया है संकट के बादल , यही है परीक्षा की घड़ी । , राष्ट्रीय कोरोना महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है इस समय पूरा देश लॉक डाउन के दौर से गुजर रहा है जिसमे मदद देने का जज्बा हर किसी के अंदर उबाल ले रहा है बड़े बड़े उद्योग पतियों से लेकर बॉलीबुड स्टार यहाँ तक कि देश के मन्दिरो से भी लगातार सरकार के पास दान आ रहा है सभी राज्य सरकारे भी इस भीषण संकट से निपने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है ऐसी इम्तेहान की घड़ी में भला अग्रवाल समाज कहां पीछे रह सकता है किसी भी संस्था या समाज का फर्ज भी जभी पूरा होता है सबसे पहले अपने ककुटुम्ब की मदद इसके बाद दुसरो की सेवा इसी बात का विशेष ध्यान रखते हुए शिवपुरी अग्रवाल समाज द्वारा निर्णय लिया गया है की अपने समाज के आर्थिक तंगी एवं अन्य समस्याओ से जूझ रहे परिवारजनो की सहायता हेतु अग्रवाल समाज आपदा राहत पैलेट तैयार किया गया है जिसमें राशन सामग्री। १। आटा १० किलो २- चावल २ किलो ३- दाल दो तरह की २ किलो ४- शक़्कर ३ किलो ५- मिर्च मसाले ,धनिया ,हल्दी नमक ६- तेल १ किलो ७- साबुन नहाने व् कपड़े धोने के ८- चाय पट्टी ९- कपड़े धोने का सर्फ पाउडर १०- कुछ आर्थिक सहायता स्थति देखकर दी जाएगी ! जरूरतमंद के लिए सहायता की जाएगी एवं! सहायता प्राप्त करने के लिए समाज के सम्मानीय
🙏🏻आदरणीय अग्रबन्धुओं🙏🏻
अन्य समाजो के ,संगठनो , संस्थाओ के मुखिया , टेलीकॉम नेटवर्क एवं news एवम अन्य संस्था केेमपनियो के लीडर, अधिकारी ,कर्मचारी एवं मालिक जिनके यहां कई सालोों से नौकरी कर रहा हो ऐसे बहुत लोगो को। आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा होगा ।
🙏🏻🙏🏻सादर जय अग्रसेन 🙏🏻🙏🏻
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के सभी बंधुओं को सूचित किया जाता है एवं उन से निवेदन किया जाता है कि विपदा की इस घड़ी मैं आप या आपके संज्ञान मैं हमारे समाज के हमारे किसी भी बंधू या उसके परिवार को आर्थिक या किसी अन्य प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो जिसकी सहायता के लिए वह झिझक या किसी अन्य कारण के नही बता पा रहे हो ।
इस विषय मे मेरा आप से विनम्र निवेदन है कि उसके बारे मे हमे बताने का कष्ट करें क्योकि समाज हम सब समाज बंधुओं से बना एक परिवार होता है और विपदा की घड़ी मैं परिवार के सदस्यों की सहायता करना परिवार का दायित्व होता है ।
हम आपको विश्वास दिलाते है कि उस व्यक्ति या परिवार का नाम पूर्णतः गुप्त रखा जाएगा ।
जानकारी देने के लिए निम्न नम्बरो पर सम्पर्क करें -
गौरव सिंघल- 9893710455
प्रांशुल अग्रवाल- 9893188984
संदीप गुप्ता- 9425714081
सुदर्शन प्रधान -9993685891
मनीष गुप्ता -9826440941
*- निवेदक -*
*गौरव सिंघल*
*अध्यक्ष - मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी*
*प्रांशुल अग्रवाल*
*महामंत्री -
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के सम्मानीय पदाधिकारियो की सभी जगह हो रही भूरी भूरी प्रशंसा
अन्य समाज
शिबपुरी-महाराजा अग्रसेन कोरोना हेल्प समिति की जिम्मेदारी सम्हाले हुए है शहर के युवा समाज सेवक श्री मनीष गुप्ता जी
सम्पर्क। मोब.9826440941
जो भी अग्र बन्धु मदद करना चाहता है बो सादर आमन्त्रित है
सहायता राशि को आप समाज के बैंक खाते मैं भी जमा करा सकते है । खाते का विवरण इस प्रकार है ।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी
खाता संख्या - 8021618946
IFSC - SBIN0RRMBGB
google pay / phone pay 09826440941
अगर किसी भी अग्र बन्धु को किसी भी प्रकार की सहायता कि घोषणा करना चाहते हैं तो कृपया निम्न no पर सम्पर्क करें!
श्री मथुरा प्रसाद जी. 9406589998
श्री गोरब सिन्घल. 9893710455
श्री प्रान्शुल अग्रवाल. 9893188984
श्री सन्दीप जी गुप्ता. 9425714081
श्री सुदर्शन प्रधान 9993685891
श्री मनीष गुप्ता. 9826440941
श्री नरेन्द्र जी ख्याब्दा बाले. 8839390200ल
अन्य समाजो के ,संगठनो , संस्थाओ के मुखिया , टेलीकॉम नेटवर्क एवं news एवम अन्य संस्था केेमपनियो के लीडर, अधिकारी ,कर्मचारी एवं मालिक जिनके यहां कई सालोों से नौकरी कर रहा हो ऐसे बहुत लोगो को। आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा होगा ।
। ऐसे स्थिति में सवाल यह उठता है कि..... आप भी अपने समाज ,संस्था ,नेटवर्क कम्पनी के साथियो लिए क्या क्र रहे है .. सवाल बड़ा.. है जिम्मेदार ओर सम्पन्न लोग आगे आकर उठाये जिम्मेदारी। साथ दे उनका जो आस लगाए रहते है आपसे कभी जरूररत पड़ने ओर काम आएंगे ....
No comments
Post a comment