शिवपुरी पुलिस द्वारा अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार




शिवपुरी। दिनांक 22.04.2020 को फरियादी बृजेश लोधी पुत्र राजाराम लोधी उम्र 35 साल ने अपने भाई बालचंद लोधी निवासी ग्राम सिनावलखुर्द की मृत्यु के संबंध में थाना खनियाधाना में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर से थाना खनियाधाना में अपराध क्रमांक 127/20 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर, एसडीओपी पिछोर श्री देवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खनियाधाना द्वारा आरोपियों की पतारसी मुखबिर तंत्र स्थापित किया।

थाना प्रभारी खनियाधाना को सम्पर्क सूत्रों से ज्ञात हुआ कि मामला आपसी पारिवारिक विवाद का होने से घर परिवार के किसी व्यक्ति द्वारा घटना घटित करना हो सकता है,

उक्त सूचना की बारीकी से जांच उपरांत पाया गया कि आरोपी प्राणसिंह पुत्र भगवानदास लोधी एवं उसके भतीजा सुरेंद्र पुत्र रतीराम लोधी निवासीगण सिनावलखुर्द मजरा नयागांव द्वारा घटना गठित की गई थी,

उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस टीम की सहायता से आज दिनांक 30.04.20 को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कुबूल कर बताया कि मेरा बड़ा भाई रतिराम लोधी मजदूरी करने के लिए घर से बाहर रहता है उसकी अनुपस्थिति में मृतक का हमारे घर पर आना जाना था,

इसको लेकर पूर्व में कई बार पारिवारिक पंचायतें भी की गई थी लेकिन मृतक बालचंद लोधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था,

 दिनांक 21/22.04.20 को मेरा भाई रतिराम लोधी काम के सिलसिले में 5-6 दिन से घर से बाहर गया था मौका देखकर मृतक बालचंद लोधी उस रात करीब 01ः00 बजे आया तो हमने उसको पटककर रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

उक्त अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक आलोक सिंह भदौरिया, उनि. कुलदीप सिंह, सउनि अरुण वर्मा, सउनि अजय पटेल, आरक्षक भूपेंद्र सिंह, अजय तोमर , बनवारी भिलाला, जयवीर गुर्जर, भांगड़िया भिलाला एवं हरिओम गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post