अनूठी पहल-जानकी सेना संगठन ने पुलिस कर्मियों को धूप से बचाने के लिए ,टेंट,कुर्सी, पानी की व्यवस्था की,पुलिस अधीक्षक ने की सराहना

अनूठी  पहल के लिए साधुवाद*

शिबपुरी शहर में जानकी सेना संगठन के विक्रम  सिंह रावत  ओर ममद बैंक के ब्रजेश सिंह तोमर समाज सेवा के क्षेत्र में वर्षी से महती भूमिका अदा करते आ रहे है पर्यावरण को लेकर मदद बैंक ने हजारो  पौधों और बीजो को पेड़ बनाकर पालने का विशेष कार्य अनवरत चला आ रहा है उधर जानकी सेना संगठन ने वर्षी से सुंदरकांड पाठ  का आयोजन लगातार  आमजन को धर्म लाभ कर परोपकार कर रहे है।
अनूठे सेवा  कार्यो के लिए जाने जाते ब्रजेश सिंह तोमर और विक्रम सिंह रावत

शिवपुरी- रविवार 19 अप्रेल को जानकी सेना संगठन द्वारा लॉक डाउन में महती भूमिका निभा रहे हमारे पुलिस कर्मियों को धूप से बचाने के लिए संगठन के संरक्षक ब्रजेश सिंह तोमर जी के निर्देशन में संगठन के विक्रम सिंह रावत ने शहर के प्रमुख स्थान माधव चौक -गुरुद्वारा,सुभाष चौक,गुना नाका पर,टेंट ,कुर्सी, पानी ,की व्यवस्था की गई है।जो पूरे लॉक डाउन तक सुचारू जारी रहेगी ।। 
इसी अवसर पर उपस्थित रहे आदरणीय राजेश सिंह चंदेल पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, एसडीओपी शिवपुरी,नगर निरीक्षक शिवपुरी,और यातायात प्रभारी शिवपुरी का संगठन सदस्यों द्वारा पुलिस का हौसला बढ़ाते हुए सभी अधिकारियों और कर्मियों का तालियां बजाकर एवं पुष्प गुच्छ दे कर अभिनंदन किया।सभी उपस्थित जनों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हैंड सेनेटाइज भी किया।।
लॉक डॉउन में जरूरत मंदों को सेवाएं दे रहे इन समाज सेवी सदस्यों की जानकारी पर एसपी शिवपुरी द्वारा प्रसन्नता जाहिर की और कोरोना से बचाव में सावधानी बरतने की बात कही।।
आप सभी का इस अनूठी पहल के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आभार

Post a Comment

Previous Post Next Post