शिवपुरी। शहर में हेयर कटिंग दुनकादरो का कहना है जिस तरह डॉक्टरो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मरीज को इलाज करने की अनुमति है उसी तरह से प्रशासन को हमे भी अपनी आजीविका चलाने हेतु दुकान खोलेने की अनुमति ,दिशा निर्देश प्रदान करने चाहिए । जिससे हमारे ऊपर बढ़ रहे आर्थिक बोझ जैसे दुकान का किराया, बिजली बिल लगातार बढ़ते जा रहे है जिसके कारण सैलून दुकानदारों की माली हालत बिगड़ती जा रही है।
सूत्रों से सच खबर ये भी है कि प्रशासन के अधिकारियों को हेयर कटिंग दुकानदारों से सेवा लेने के लिए गुप्-चुप तरीके से अपने घर बुलाकर कटिंग और दाढ़ी बनाने का काम लिया जा रहा है क्या यह सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अवहेलना नही हो रही है।
इससे तो बेहतर यह होगा कि हेयर कटिंग दुकानदारो के लिए दिशा-निर्देश बनाकर जिला कलेक्टर को इनकी सुध लेना चाहिए। और प्रशासन को इन्हें आर्थिक मदद भी मुहैया कराना चाहिए। जिससे हेयर कटिंग दुकानदारों के परिवारी को रोजी-रोटी के संकटसे बचाया जा सके।*
Tags:
शिवपुरी